पुणे। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते पुणे में फिर वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है, पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए यह कदम उठाया है, वीकेंड्स पर गैर-जरूरी दुकानें बंद रहेंगी। जारी आदेश के मुताबिक, पीएमसी ने रात 10 बजे के बाद बगैर किसी वैध कारण के घूमने-फिरने पर भी पाबंदी लगा दी है।
पीएमसी आयुक्त ने शुक्रवार को आदेश जारी किए, इसमें कहा गया है कि गैर-जरूरी सामान वाले स्टॉल और दुकानें, मॉल, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, बार और फूड कोर्ट्स वीकेंड्स को बंद रहेंगे, ये पाबंदियां पीएमसी, पुणे कैंटॉनमेंट बोर्ड, किर्की कैंटॉनमेंट बोर्ड क्षेत्र में जारी रहेंगी।
पीएमसी ने 14 जून से हटाई गई कुछ पाबंदियों को जारी रखने का फैसला किया है, इस दौरान सरकारी और निजी कार्यालय 50 फीसदी स्टाफ क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे, लाइब्रेरी, कोचिंग क्लासेस और ट्रैनिंग इंस्टीट्यूट भी 50 फीसदी क्षमता के साथ चल सकेंगे। जरूरी सेवा में शामिल लोग लोकल ट्रेन सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं, सार्वजनिक परिवहन के लिए बस सेवाओं का 50 फीसदी यात्रियों के साथ संचालन हो सकेगा।
अहम बात यह है कि राज्य सरकार की तरफ से चरणबद्ध तरीके से छूट दिए जाने के बाद पुणे में ज्यादातर पाबंदियां हटा ली गई थीं, कुछ एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि महाराष्ट्र में जल्द ही कोरोना वायरस की तीसरी लहर आ सकती है।