मध्यप्रदेश। रायसेन शहर और गांव दोनों क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है। जिसके चलते जिलों में फिर से लॉकडाउन विचार किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए रायसेन में लॉकडाउन की अवधी को बढ़ाया गया है।
जिला क्राइसिस मैनेटमेंट की बैठक में लॉकडाउन की अवधी को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। नया आदेश के अनुसार रायसेन में अब 30 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू रहेगा। हालांकि सुबह 9 से 2 बजे तक किराना दुकानों को खोलने में छूट दी गई है।
वहीं बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन का नया आदेश कल से प्रभावी रूप से लागू हो जाएगा।