13.4 C
Bhopal
Friday, November 22, 2024

कल से 7 दिनों तक पूरे देश में रहेगा लॉकडाउन

Must read

थिम्पू: भारत सहित कई देशों में कोरोना ने जमकर तबाही मचाई है। वहीं, दूसरी ओर ब्रिटेन सहित अन्य देशों में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है। हालात को देखते हुए ब्रिटेन में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि भारत के पड़ोी देश भूटान ने भी देशभर में दूसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार भूटान सरकार ने 7 दिनों के लिए पूरे देश में कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। बता दें कि इससे पहले भूटान सरकार ने मध्य अगस्त महीने में कोरोना वायरस के खतरे को दखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है। वायरस को काबू करने के लिए ब्रिटेन में लॉकडाउन लगा दिया गया है। कोरोना के नए प्रकार के सामने आने के बाद से कई देशों की चिंताएं बढ़ गई हैं। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि ब्रिटेन में पाया गया कोरोना का नया स्ट्रेन अभी कंट्रोल से बाहर नहीं है और इसपर मौजूदा उपायों के जरिए काबू पाया जा सकता है।

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!