ग्वालियर में 09 जुलाई की सुबह एक दम तब बदल गई जब टिड्डीयों के एक दल ने शहर के आसमान को पूरी तरह ढंक लिया। अचानक आये टिड्डियों के दल ने लोगों को थोड़ी देर के लिए परेशान कर दिया। टिड्डियों का ये दल उत्तर दिशा की तरफ़ से आया था। कुछ ही समय में ग्वालियर का पूरा आसमान टिड्डी दल की जद में आ गया।
लोगों ने बजाई थालियाँ, फोड़े फटाखे
टिड्डियों के दल को अचानक पूरे आसमान में देख लोग थालियाँ लेकर छतों पर पहुँच गए और ज़ोर-ज़ोर से थालियाँ पीटने लगे। ये दृश्य जनता कर्फ्यू वाले दिन के दृश्य जैसा ही था। लोग लगभग 1-2 घंटे तक थालियाँ पीटते रहे। कुछ लोगों ने आगे बढ़कर पटाख़े भी फोड़े।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं।
टिड्डियों का ये दल जमीन से काफ़ी ऊपर उड़ रहा था। इस वज़ह से लोग छतों पर खड़े होकर ये नजारा देख रहे है। इससे अभी तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है। लेकिन अनुमान है कि इससे ग्वालियर के आस-पास के खेती वाले क्षेत्रों में फसलों को नुकसान ज़रूर हुआ होगा।