लोकायुक्त ने होटल संचालक से 10 हजार की घूस लेते प्रधान आरक्षक को किया गिरफ्त्तार

उज्जैन। होटल संचालक से दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने प्रधान आरक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपित प्रधान आरक्षक सायबर सेल में पदस्थ है तथा होटल संचालक से जुआं चलाने के नाम पर बंदी मांग रहा था। रुपये नहीं देने पर वह होटल संचालक को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा था। रविवार को लोकायुक्त ने आरोपित प्रधान आरक्षक को होटल संचालक के शास्त्री नगर स्थित घर के समीप से गिरफ्तार किया है।

 

निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि देवेश अस्थाना निवासी शास्त्री नगर होटल संचालित करता है। अस्थाना से सायबर सेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रवीणसिंह जुआं चलाने के नाम पर दस हजार रुपये की बंदी मांग रहा था। प्रवीण ने देवेश को धमकी दी थी कि अगर उसने रुपये नहीं दिए तो वह उसे झूठे केस में फंसा देगा। जिससे प्रताड़ित होकर देवेश ने लोकायुक्त को शिकायत की थी।

 

बाद लोकायुक्त ने प्रधान आरक्षक और देवेश की बातचीत को रिकार्ड किया था। इसके बाद देवेश ने प्रधान आरक्षक को रुपये देने के लिए अपने शास्त्री नगर स्थित घर के समीप बुलाया था। जैसे ही प्रधान आरक्षक प्रवीणसिंह ने घूस के रुपये लिए लोकायुक्त ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान टीआइ बसंत श्रीवास्तव, बलवीर सिंह यादव, एएसआइ जागन सिंह, आरक्षक संदीप विशाल, सुनील, उमेश, हितेश ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!