लोकायुक्त ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ASI को पकड़ा

रीवा। जिले के मऊगंज में लोकायुक्त द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बताया गया है कि मऊगंज थाने में पदस्थ एएसआई राजकुमार पाठक को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ ट्रैप किया है। वह पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचे गए। लोकायुक्त का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट का मामला था। इसी मामले के संबंध में पीड़ित से मऊगंज थाना के एएसआई राजकुमार पाठक द्वारा रुपये की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा लोकायुक्त में की गई। फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त द्वारा मामले की तस्दीक की गई। उसके बाद लोकायुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

 

लोकायुक्त द्वारा मऊगंज थाने के एएसआई राजकुमार पाठक को रिश्वत की राशि पांच हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। यहां पर बता दें कि थानों में लगातार रिश्वतखोरी के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। लोकायुक्त की लगातार कार्रवाईयों के बावजूद यह चलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके पूर्व भी वर्दी के दागदार होने का मामला प्रकाश में आया था, जिसमें लोकायुक्त द्वारा रीवा समान थाना के टीआई सुनील गुप्ता और एसआई रानू वर्मा पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया था।

 

वहीं, इसके पूर्व यातायात थाना सूबेदार दिलीप तिवारी को भी रिश्वत की रकम लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा था। लगातार लोकायुक्त की कार्रवाईयों के बावजूद थानों में वर्दी के दागदार होने का चलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। जनता के रक्षकों द्वारा ही रिश्वतखोरी के कार्य को अंजाम दिया जाने लगा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!