الرئيسية प्रदेश लोकायुक्त ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया उपयंत्री

लोकायुक्त ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया उपयंत्री

उज्जैन। उज्जैन विधायक निधि से एक लाख 20 हजार के निर्माण कार्य का बिल बनाने के बदले



Tumore prostatico: la prognosi in base a stadio, grado e rischio

रिश्वत ले रहा खाचरोद का उपयंत्री गिरफ्तार हुआ है। उज्जैन लोकायुक्त ने कार्रवाई की है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

 

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नंदवासला तहसील खाचरोद के दिलीप सोनार्थी ने उज्जैन लोकायुक्त में शिकायत की थी। बताया था कि गांव में विधायक निधि से सीमेंट-कांक्रीट का कार्य किया था। एक लाख 20 हजार का बिल बनवाने के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय खाचरोद के उपयंत्री सोनू साहू से मिला था। सोनू साहू ने काम के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त ने जांच के बाद मामला सही पाया और ट्रैप तैयार किया।

 

शुक्रवार को फरियादी दिलीप सोनार्थी को बीस हजार रुपये लेकर उपयंत्री सोनू साहू के पास भेजा गया। जैसे ही सोनू ने रुपये लिए, तभी निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव उज्जैन एवं दीपक सेजवार की टीम ने उसे दबोच लिया। निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी सोनू साहू को गिरफ्तार किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version