उपयंत्री समेत पंचायत सचिव को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा

रीवाहकरिया पंचायत में कराए गए निर्माण कार्य की सीसी जारी करने के लिए रिश्वत लेते हुए सचिव टीकम प्रसाद पांडे एवं उपयंत्री भोला प्रसाद पटेल को 20 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया है। लोकायुक्त पुलिस रीवा से शिकायत कोई और नहीं बल्कि ग्राम पंचायत के सरपंच तरुण शुक्ल ने की थी।

लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कार्यवाही पूरी होने के बाद सरपंच सहित उप यंत्री को जमानत पर रिहा कर दिया है। कार्रवाई नईगढ़ी तहसील कार्यालय के सामने की गई है।

लोकायुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों आवेदक सरपंच तरुण शुक्ला पिता निर्भय प्रसाद शुक्ला उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम हकरिया पोस्ट सोनवर्षा थाना एवं तहसील नईगढ़ी जिला मऊगंज ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए निर्माण कार्य की सीसी जारी करने के ऐवज में ग्राम पंचायत के सचिव एवं उप यांत्रिक ने रिश्वत मांग की जा रही है।

शिकायत की जांच कराई जाने पर शिकायत प्रमाणित पाई गई। जिस पर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम का गठन कर कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी किया गया। शुक्रवार की देर शाम उक्त कार्रवाई की गई है।

कार्रवाई में भोला प्रसाद पटेल उपयंत्री ग्राम पंचायत हकरिया जनपद पंचायत नईगढ़ी जिला मऊगंज एवं टीकम प्रसाद पाण्डेय सचिव ग्राम पंचायत हकरिया जनपद पंचायत नईगढ़ी जिला मऊगंज को आरोपी बनाया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में प्रमेंद्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक , निरीक्षक जिया उल हक सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रहे।

वहीं गुरुवार को ही जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने कटनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खड़ौला के सचिव को एनओसी देने के बदले दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा था। कार्रवाई के बाद सचिव को मुचलके पर छोड़ा दिया था।

चनेहटा गांव निवासी बल्लू यादव पिता बसोरी यादव 45 वर्ष ने ग्राम पंचायत खड़ौला में पटवारी हल्का नंबर 16 के खसरा नंबर 461 में 1084.61 वर्ग मीटर पर निर्माण कार्य कराया था। आगे के निर्माण के लिए उसे प्रापर्टी लोन लेने ग्राम पंचायत की एनओसी चाहिए थी। जिसके लिए युवक ने ग्राम पंचायत के सचिव शुभराज सोनी पिता राम भुवन सोनी से संपर्क किया तो उसने एनओसी देने के बदले में 35 हजार रिश्वत की मांग की थी।

लोकायुक्त एसपी ने मामले का सत्यापन कराया और गुरूवार को डीएसपी नीतू त्रिपाठी की अगुवाई में टीम गठित कर कार्रवाई को खड़ौला भेजी। दोपहर को पीड़ित बल्लू यादव ने रिश्वत की राशि की किश्त के दस हजार रूपये ग्राम पंचायत भवन खड़ौला में पहुंचकर सचिव शुभराज सोनी को दिए और बाहर निकलकर टीम को इशारा किया। अंदर पहुंची टीम ने सचिव सोनी को रिश्वत के दस हजार रूपये की राशि के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार करते हुए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!