Saturday, April 19, 2025

लोकायुक्त पुलिस ने जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर को रिश्वत लेते किया ट्रैप

कटनी। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने कटनी के जिला अस्पताल में पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर पुरुषोत्तम दास सोनी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। डाॅक्टर पीडी सोनी ने दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने के बदले में एक युवक से बतौर रिश्वत 40 हजार रुपयों की मांग की थी, जिसकी पहली किस्त लेने के दौरान लोकायुक्त पुलिस ने डाॅक्टर पीडी सोनी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

 

लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि कटनी जिले के रीठी तहसील के अमगवां गांव निवासी शंकर लाल कुशवाहा दिव्यांग सर्टिफिकेट का प्रतिशत बढ़वाना था। इसके लिए सरकारी अस्पताल के डाॅक्टर पीडी सोनी के पास गया। जहां पर डाॅक्टर ने विकलांग सर्टिफिकेट बनाने के बदले में 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की।

 

इसकी शिकायत शंकर लाल कुशवाहा ने लोकायुक्त पुलिस से की थी। जिसके बाद डाॅक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई गई। योजना के अनुसार शंकर, लाल कुशवाहा रिश्वत की पहली किस्त 15 हजार रुपए लेकर डाॅक्टर पीडी सोनी के पास गया। जहां पर उसने डाॅक्टर को रिश्वत के 15 हजार रुपए दिए। जैसे ही डाॅक्टर ने रुपए लिए, तभी लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। डाॅक्टर के पास से लोकायुक्त टीम ने 15 हजार रुपए की रिश्वत जब्त की है। कार्रवाई में डीएसपी दिलीप झरबड़े, इंस्पेक्टर कमल सिह, उईके, नरेश बेहरा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!