G-LDSFEPM48Y

पटवारी के यहां लोकायुक्त ने मारा छापा

खरगोन। खरगोन के पटवारी जितेंद्र सोलंकी के यहां इंदौर की लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की। आय से अधिक संपत्ति के मामले में टीम ने यह कार्यवाई की। पटवारी के गौरीधाम स्थित मकान सहित एक साथ चार ठिकानों पर लोकायुक्त टीम के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। पटवारी के घर में 4.50 लाख रुपये नगदी के अलावा सोने-चांदी के आभूषण, एलआइसी की पालिसी भी मिली है। प्रारंभिक जांच में पटवारी के पास करोड़ों की संपत्ति होना पाया गया है। इसके अलावा पटवारी की इंदौर में छह दुकानों और चंदन नगर में एक मकान की जानकारी मिली है। पटवारी का इंदौर के चंदन नगर में छह दुकान, इंदौर में एक फ्लैट, खरगोन के राधा वल्लभ मार्केट में एक दुकान, ईश्वरी नगर में तीन मंजिला मकान, एक चार पहिया वाहन, मूलठान और मोघन में कृषि भूमि के साथ गोगांवा में दुकान भी है।

 

 

इंदौर लोकायुक्त डीएसपी संतोष भदौरिया और प्रवीण बघेल के नेतृत्व में 22 सदस्यीय टीम द्वारा एक-साथ आय से अधिक संपत्ति को लेकर चार स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है। पटवारी जितेंद्र सोलंकी गोगांवा तहसील के हल्का नंबर 36 में है पदस्थ है। टीम की कार्रवाई जारी है और अभी भी करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हो सकता है।

 

 

एक मकान, गौरीधाम कॉलोनी खरगोन में है ।

एक मकान, ईश्वरी कॉलोनी जिला खरगोन में तीन मंजिला बना हुआ, जिसका निर्माण वर्ष 2018 है ।

6 छोटी दुकाने हैं दामोदर कॉलोनी, धार रोड इंदौर में, जिनका निर्माण वर्ष 2007 है ।

दो मकान ग्राम मुलठान, तहसील कसरावद खरगोन में हाल ही में नव निर्माण कराए हुए ।

न्यू राधावल्लभ मार्केट, खरगोन में एक दुकान ।

ग्राम मोघन, तहसील गोगावा जिला खरगोन में 03 जमीनें पटवारी जितेंद्र की बहन के नाम ।

ग्राम महुमांडली, तहसील गोगावा जिला खरगोन में एक जमीन पटवारी जितेंद्र की बहन के नाम ।

ग्राम बिष्ठान, तहसील गोगावा के चित्तौड़ भुसावल राजमार्ग पर एक भूखंड एवं उस पर दुकान निर्माण पटवारी जितेंद्र के बहनोई के नाम पर जिसका निर्माण वर्ष 2022 है ।

एक फोर व्हीलर टाटा इंडिका वाहन ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!