18.6 C
Bhopal
Saturday, November 16, 2024

लोकायुक्त टीम ने पटवारी को 12 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Must read

उज्जैन। उज्जैन में जमीन के नामांतरण एवं नपती के लिए पटवारी द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी। पीड़ित की शिकायत पर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी को 12 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार आवेदक रविंद्र देशपांडे निवासी हरीयोम विहार उज्जैन ने लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन में उपस्थित होकर पुलिस अधीक्षक महोदय को शिकायत प्रस्तुत की थी। उसने बताया कि उसकी पत्नी के नाम जमीन खरीदी है। जमीन के नामांतरण एवं नपती के लिए जब वह पटवारी नितिन खत्री से मिला तो पटवारी ने इसके बदले में 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया। पहले आवेदक के माध्यम से उसे 12 हजार रुपये लेने के तैयार कराया फिर जगह और समय तय किया गया।

पटवारी नितिन खत्री को उसके महाकाल वाणिज्य केंद्र स्थित निजी कार्यालय में आवेदक रविंद्र देशपांडे से 12 हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक राजेंद्र वर्मा, डीएसपी सुनील तालान व टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!