लोकायुक्त टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार

सागर। सागर जिले में सागर ब्लाक के ग्राम पड़रिया निवासी राजेंद्र पुत्र भगवान सिंह दांगी को अपनी जमीन का सीमांकन कराना था। वह ग्राम पड़रिया हल्का नंबर 101 के पटवारी गौरव मिश्रा से मिले और जमीन का सीमांकन करवाने की बात कही, जिस पर पटवारी गौरव ने राजेंद्र से सीमांकन करवाने के एवज में पहले 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। बातचीत करने पर 10 हजार रुपये में बात पक्की हुई। लेकिन किसान राजेंद्र रिश्वत की राशि नहीं देना चाहता था।

 

इसके चलते उसने लोकायुक्त कार्यालय सागर में 21 जून को शिकायत की। जांच के बाद सोमवार को लोकायुक्त टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। शिकायतकर्ता राजेंद्र को रिश्वत की राशि पांच हजार रुपये लेकर पटवारी के पास भेजा। राजेंद्र ने सागर एसडीएम कार्यालय के पास नाजिर शाखा के पास पटवारी गौरव मिश्रा को पांच हजार रुपये की रिश्वत की राशि दी। तभी लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर पटवारी गौरव को रिश्वत की राशि के साथ रंगेहाथ धर दबोचा। उसे पकड़कर सिविल लाइन थाने लेकर पहुंचे। लोकायुक्त निरीक्षक रोशनी जैन ने बताया कि पटवारी गौरव मिश्रा को जमीन के सीमांकन करवाने के नाम पर पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

 

शिकायतकर्ता राजेंद्र सिंह ने बताया कि जमीन का सीमांकन कराना था। पटवारी गौरव मिश्रा से बात की तो उन्होंने पहले 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। फिर 10 हजार रुपये मांगने लगे। वह 10 मई से लगातार परेशान कर रहे थे। 21 जून को पटवारी ने एक हजार रुपये लिए थे, जिसके बाद लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की। रिश्वत की राशि पांच हजार रुपये ली थी, जिस पर लोकायुक्त ने पटवारी को पकड़ लिया। कार्रवाई टीम में लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह, निरीक्षक रोशनी जैन, रंजीत सिंह, प्रआर अजय क्षेत्रीय, आरक्षक आशुतोष व्यास, विक्रम सिंह, सुरेन्द्र सिंह और नीलेश पांडे शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!