इंदौर। इंदौर लोकायुक्त की टीम ने एमआईजी थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों पुलिसकर्मी थाने में पूछताछ के लिए लाए गए एक युवक को छोड़ने के एवज में 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे। डीएसपी प्रवीण बघेल की टीम ने दोनों को रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 15 हजार लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार बात दे बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला ने लोकायुक्त पुलिस से पुलिसकर्मियों के रिश्वत लेने की शिकायत की थी। वहीं, पूरे मामले में खास बात ये है कि पुलिसकर्मियों को कुछ भनक लग गई थी, जिसके चलते वे भाग निकले थे। लेकिन लोकायुक्त की टीम ने तमाम वीडियो फुटेज जमा कर दोनों को पकड़ लिया।
Recent Comments