G-LDSFEPM48Y

लोकायुक्त टीम ने की बड़ी कार्रवाई, परियोजना विभाग के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया ट्रैप 

सीधी। सीधी जिले में रीवा लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को परियोजना विभाग के अधिकारी के बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बाबू पर एक महिला आवेदक रनिया देवी से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है।दरअसल, आंगनवाड़ी सहायिका की पोस्ट निकली थी। उस पर रनिया देवी को आवेदन करना था, लेकिन बाबू उनका आवेदन जमा नहीं कर रहा था। ऐसे में देवी ने परियोजना अधिकारी के बाबू से बात की, जहां पर अधिकारी ने उनसे रिश्वत की मांग की। इस पर उन्होंने इसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त से की थी। उस पर कार्रवाई करते हुए रीवा लोकायुक्त ने 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ परियोजना अधिकारी के बाबू कुसमी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

शिकायतकर्ता का नाम रनिया देवी (38) है। वह आदिवासी हैं और तहसील कुसमी के ग्राम रोहाल में रहती हैं। उनके पति तेजभान सिंह का देहावसान हो चुका है। परियोजना अधिकारी के आरोपी बाबू एसके तिवारी जो कुसमी में सहायक ग्रेड दो के पद पर आसीन है, को रीवा लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

भर्ती करने के एवज में मांगी गई 25 हजार की रिश्वत

शिकायतकर्ता रनिया देवी ने बताया कि आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर भर्ती करने के एवज में 25 हजार रुपये की रिश्वत परियोजना अधिकारी को देने के लिए मांगी गई थी। इसकी शिकायत पर मध्य प्रदेश के सीधी जिले के कुसमी तहसील में स्थापित शाखा में परियोजना अधिकारी के बाबू को उसके कार्यालय कक्ष में रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार के साथ निरीक्षक जिया उल हक, उप निरीक्षक आकांक्षा पांडे, प्रधान आरक्षक मुकेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार, आरक्षक प्रेम सिंह, पवन, शाहिद खान, मनोज मिश्रा और दो पंचसाक्षी सहित करीब 16 सदस्यीय टीम ने कार्यवाही की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!