छिंदवाड़ा। नगर परिषद हर्रई के उपयंत्री को लोकायुक्त की टीम ने ₹15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। दरअसल लोकायुक्त को ठेकेदार अभिषेक साहू के द्वारा शिकायत की गई थी कि उनके द्वारा नगर में 8 माह पहले नगर परिषद हर्रई में टचिंग ग्राउंड ग्राउंड (कचरा संग्रहण) के गेट का निर्माण किया गया था। लगभग ₹35000 इस कार्य के बिल 8 माह से अटके पड़े हुए थे जिसे पास कराने के लिए उपयंत्री सतीश डेहरिया के द्वारा ₹17000 की रिश्वत मांगी गई थी।
ठेकेदार अभिषेक साहू ने तत्काल इसकी सूचना लोकायुक्त जबलपुर को दी वहीं लोकायत की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से बुधवार को हर्रई नगर परिषद कार्यालय में दबिश देकर ठेकेदार से ₹15000 की रिश्वत लेते हुए उपयंत्री सतीश डेहरिया को धर दबोचा।
आपको बात दे हर्रई नगर में हुई इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है गौरतलब हो कि पिछले दिनों जुन्नारदेव ब्लॉक में भी एक रोजगार सहायक रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था।लोकायुक्त के द्वारा लगातार छिंदवाड़ा जिले में इस तरह के रिश्वतखोर पर कार्रवाई की जा रही है जिससे एक बात आम हो गई है कि छिंदवाड़ा जिले में भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ रहा है।