30.1 C
Bhopal
Friday, September 20, 2024

सुबह से ग्राम पंचायत में मतदान के लिए लगी लंबी लंबी लाइन

Must read

ग्वालियर। पंचायत चुनाव को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह नजर आया। मुरैना के विभिन्न पोलिंग बूथों पर एक साथ गांव की महिलाएं एकत्रित होकर मतदान करने के लिए पहुंची। इसके साथ ही भिंड में भी कड़ी सुरक्षा के बीच लाइन में लगकर लोग मतदान करते देखे गए। हालांकि कहीं से अभी से गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है। भिंड व मुरैना में सुबह से ही मतदान केंद्रोंं पर मतदाताओं की कतार लग गई। इसी तरह ग्‍वालियर व अन्‍य जिलों से भी खबर आ रही थी। पंचायत चुनाव में सभी जगह मतदान केंद्रों पर लाइन लगी हुई थी।

सुबह सात बजते ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बने पोलिंग बूथों पर मतदान शुरू हो गया। लेकिन इससे पहले प्रत्‍याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्‍थति में मॉकपोल किया गया। इसके बाद सात बजे से मतदान शुरू हुआ। ग्‍वालियर के साथ साथ आसपास के जिलों में भिंड, मुरैना, श्‍योपुर, शिवपुरी, दतिया में भी मतदान शुरू हुआा सुबह सुबह से ही लोगों ने वोट देने के लिए लाइन लगा रखी थी। चूंकि पंचायत चुनाव ऐसा होता है कि इसमें मतदान का प्रतिशत काफी ऊंचा जाता है। सुबह से मतदान के लिए लगी लाइन बता रही थी कि पंचायत चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाताओं में कितना उत्साह है। जिले में यह मतदान 846 मतदान केंद्रों पर शुरू हुआ। मतदान केंद्रों पर प्रशासन ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए थे। यहां बता दें कि जिले में 263 ग्राम पंचायत हैं। इन पंचायतों में सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हो रहा है। मतदान 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद मतदान केन्द्र पर ही मतों की गिनती की जायेगी। उधर मुरैना में भी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी हुुई थी। सुबह सात बजते ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बने पोलिंग बूथों पर मतदान शुरू हो गया। लेकिन इससे पहले प्रत्‍याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्‍थति में मॉकपोल किया गया

 

त्रि-स्तरीय पंचायत व्यवस्था के तहत जिले में कुल 13 जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन होना है। जनपद पंचायत मुरार, घाटीगांव व डबरा में तीन – तीन एवं भितरवार में जिला पंचायत सदस्य के चार वार्ड हैं। जिले के चारों विकासखण्डों में 25 – 25 वार्ड के मान से जनपद पंचायत सदस्यों के कुल 100 वार्ड हैं। जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या 263 है। इस प्रकार कुल 263 ग्राम पंचायत सरपंच निर्वाचित होंगे। जनपद पंचायत मुरार में 65 ग्राम पंचायत, घाटीगांव में 48, डबरा में 68 एवं जनपद पंचायत भितरवार में 62 ग्राम पंचायतें हैं। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में पंच पद के लिये वार्डों की संख्या 4518 है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!