प्रेमी ने प्रेमिका के साथ मिलकर मां की मारपीट

ग्वालियर। ग्वालियर में जब एक मां ने बेटे का प्रेमिका से मिलने का विरोध किया तो बेटा प्रेमिका को घर पर ही ले आया। यहां बेटे की दोस्त ने बुजुर्ग मां के हाथ पकड़े तो बेटे ने मां का सिर फोड़ दिया। घटना बेलगढ़ा थाना क्षेत्र के हरसी की है।घटना की शिकार पीड़ित बुजुर्ग महिला थाने पहुंची और बेटा व उसकी प्रेमिका की शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी व उसकी महिला दोस्त की तलाश शुरू कर दी है।

 

ग्वालियर के बेलगढ़ा स्थित हरसी निवासी 55 वर्षीय जानकी बाई पत्नी राजेन्द्र सिंह रहती है। उनके बेटे केशव का पास ही रहने वाली अनिता नामक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। बीते रोज जानकी ने केशव को समझाया कि अनिता के घर पर मत जाया कर। उस समय तो केशव सुनकर चला गया और कुछ देर बाद वह अनिता को लेकर घर आया और दोनों विवाद करने लगे। जब जानकी ने उनका विरोध किया तो अनिता ने उसके हाथ पकड़ लिए और केशव ने मारपीट कर दी।

 

मारपीट की शिकार जानकी ने खुद को बचाने का प्रयास किया तो केशव ने पत्थर मार कर जानकी का सिर फोड़ दिया। घटना के बाद बेटा और उसकी महिला दोस्ती अनीता भाग गए। घायल जानकी थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने घायल पीड़िता को उपचार के लिए भेजकर आरोपी बेटे केशव व अनिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

मामले का पता चलते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में घर पहुंची तो अनिता और केशव दोनों फरार मिले हैं। पुलिस आरोपी बेटे व उसकी प्रेमिका की तलाश में दबिश दे रही है। फिलहाल वह हाथ नहीं आए हैं।बेलगढ़ा थाना क्षेत्र के एडिशनल एसपी जयराज कुबेर ने बताया है कि थाने पर आकर एक बुजुर्ग मां ने शिकायत कर बताया है कि उसका बेटा अपनी प्रेमिका को घर लेकर आया था जब उसने उसे लाने से इंकार किया तो बेटे ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर मां की मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!