الرئيسية प्रदेश ग्वालियर थाना परिसर में प्रेमी युगल ने खाया जहर, गंभीर हालत में अस्पताल...

थाना परिसर में प्रेमी युगल ने खाया जहर, गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज जारी…।

ग्वालियरशहर में एक प्रेमी युगल ने थाने में ही जहर खाकर अपनी जान देने का प्रयास किया है। दोनों प्रेमी प्रेमिका पुलिस के पास अपनी गुहार लेकर पहुंचे थे लेकिन जब पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी ,तो उन्होंने पुलिस के सामने ही जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। फिर क्या था आनन-फानन में पुलिस दोनों युवक युवती को  लेकर इलाज के लिए अस्पताल भागे जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक मुरार थाना क्षेत्र के बंसी पुरा में रहने वाले युवक युवती एक दूसरे से प्रेम करते हैं और दोनों शादी करना चाहते हैं। लेकिन उनके घर वाले इस शादी के खिलाफ है। इसी बीच युवती की शादी कहीं दूसरी जगह तय हो चुकी है। जिसके कारण दोनों प्रेमी युगल मुरार थाने में अपनी गुहार लेकर पहुंचे थे। लेकिन जब पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की, तो दोनों ही काफी परेशान हो गए और इसी दौरान उन्होंने थाना परिसर में जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए और आनन-फानन में दोनों प्रेमी प्रेमिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है।
error: Content is protected !!
Exit mobile version