खंडवा। ग्राम मौजवाड़ी में प्रेम प्रंसग के चलते युवक ने जहर पीकर अपनी जान दे दी। युवक का गांव में रहने वाली एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग था। युवक के परिजनों द्वारा उसकी हत्या करने का आरोप युवती के परिवार पर लगाया था। ग्राम मौजवाड़ी निवासी 25 वर्षीय राजेश का गांव की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग था। वह काम करने के लिए गुजरात चला गया था। यहां 10 माह काम करने के बाद वह गांव लौटा था। उसने युवती को एक मोबाइल फोन दिलाया था। शुक्रवार को वह युवती से मिलने उसके घर गया लेकिन वह घर पर नहीं थी। पता चला कि वह ग्राम हरदा जिले के ग्राम हसनपुरा गई थी। यह पता चलने पर वह भी हसनपुरा पहुंच गया। यहां युवती के साथ उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
इसके बाद वह युवती और उसके जीजा का मोबाइल लेकर गांव आ गया। युवती ने पिता को फोन कर बताया था। राजेश उसका व जीजा का मोबाइल लेकर आया है। उससे मोबाइल ले लो। इसके बाद युवती के परिवार के लोग राजेश के घर पहुंचे थे। उन्होंने राजेश से मोबाइल मांगा तो उसने देने से मना कर दिया। इसके बाद राजेश को उसके काका ने समझाया तब जाकर उसने एक मोबाइल वापस दे दिया। युवती का मोबाइल अपने पास रख लिया। जब उससे यह मोबाइल मांगा गया तो उसने कहा कि वह घर के अंदर से लाकर देता है। इसके बाद वह घर के अंदर गया और जेब से जहर की पुड़िया निकालकर गिलास में डाली और पानी मिलाकर उसे पी लिया। उसके परिवार के 10 से 14 साल के दो बच्चे भी पीछे आ रहे थे। उन्होंने उसे जहर पीते देख लिया था। इसके बाद वह युवती के घर के पास बाड़े में जाकर सो गया। यहां से उसे उठाकर परिवार के लोग घर लाए। यहां उसकी मौत हो गई।
इस मामले को राजेश के परिवार ने हत्या का रूप देने का प्रयास किया। उनका कहना था कि राजेश की गला दबाकर हत्या कर दी है। घटना की जानकारी लगने पर खालवा टीआइ परसराम डाबर घटनास्थल पहुंचे। यहां उन्होंने पहले तो सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद राजेश के पीछे गए दोनों बच्चों से पूछा तब जाकर मामला पूरी तरह से उजागर हुआ। बच्चों ने जहर पीने की बात बताई। टीआइ डाबर ने बताया कि राजेश ने स्वयं जहर खाकर अपनी जान दी है। मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया।