ग्वालियर। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने वर्चुअल रैली के माध्यम से बिरला नगर उपकेन्द्र का लोकार्पण करते हुए कहा कि आम जन की सुविधा एवं समस्याओं के त्वरित निदान के लिए बिरला नगर उपकेन्द्र बनाया गया है। इस केन्द्र से 10115 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा । बिरला नगर उपकेन्द्र को लगभग 5 लाख की लागत से बनाया गया है। यह उपकेंद्र बनने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज की समस्या से मुक्ति मिलेगी । ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने बिरला नगर उपकेन्द्र का लोकार्पण करते हुए कहा कि तानसेन जोन में उपभोक्ता अधिक हो जाने के कारण समस्याओं का निदान जल्द नही हो पा रहा था, साथ ही बिल जमा करने के लिए लम्बी-लम्बी कतारें लग जाती थीं और तानसेन नगर दूर पडता था। इन्ही समस्याओं को देखते हुए बिरला नगर उपकेन्द्र बनाया गया है। उपकेन्द्र पास में ही बन जाने से इस उपकेन्द्र की जिम्मेदारी एई श्री मिलिंद तां को दी गई है। उन्होने कहा कि अवैध कॉलोनिय में विद्युतीकरण का कार्य प्रारम्भ हो चुका है।
कॉलोनियों में तार डालकर आम नागरिक बिजली जलाते थे, जिससे जनहानी होने की सम्भावना बनी रहती थी, लेकिन विद्युतीकरण होने से तार नही डालने पडेगें, घर के पास खम्ब लग जाने से कनेक्शन उसी खम्बे से दिया जायेग और कहा कि सभी उपभोक्ता अपने कनेक्शन सही करे और समय पर बिल जमा करें। बिरला नग उपकेन्द्र से चार शहर का नाका, लूटपुरा, लाइ नम्बर 5, 6, 9, 10, 11, 12,13,14, जती के लाइन, कल्लू काछी की बगिया, रेशम मिल नगर, गदाईपुरा, संजय नगर, महेन्द्र नगर आदि छेत्र के उपभोगताओं को लाभ मिलेगा।