الرئيسية एमपी समाचार LPG की कीमत में कटौती, इतने पर सस्ता हुआ सिलेंडर

LPG की कीमत में कटौती, इतने पर सस्ता हुआ सिलेंडर

नई दिल्ली। एलपीजी गैस के दाम में बड़ी गिरावट आई है। तेल कंपनियों में माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमत को अपडेट करते हुए कमर्शियल एलपीजी गैस के दाम में कटौती कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रसोई गैस के दाम बीते माह के समान ही रहेंगे। गौरतलपब है कि 1 मई 2023 को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 172 रुपए की कटौती की गई थी। ताजा जानकारी के अनुसार तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस के दाम में 83.5 रुपए की कटौती की है और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अब 1773 रुपये हो चुकी है। बीते माह कमर्शियल गैस प्राइस 1856.50 रुपये प्रति सिलेंडर था।

 

दिल्ली में 1773 रुपये

 

कोलकाता में 1875.50 रुपये

 

मुंबई में 1725 रुपये

 

चेन्नई में 1973 रुपये

 

गौरतलब है कि कमर्शियल LPG सिलेंडर दिल्ली में 1856.50 रुपए से 83.50 रुपए घटकर 1773 रुपए हो चुका है। कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत 1960.50 से 85 रुपए कम होकर 1875.50 रुपए हुआ है। मुंबई में कमर्शियल गैस 1725 रुपये हो चुका है। चेन्नई में एलपीजी गैस 84.50 रुपए घटकर 1937 रुपए पर पहुंच चुका है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version