16 दिसंबर से बदलेगी इन 3 राशि वालों की किस्मत

राशि। ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल व उनके राशि परिवर्तन को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। ज्योतिषियों के अनुसार जब भी कोई ग्रह किसी एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो वह सभी राशियों पर अच्छे-बुरे प्रभाव डालता है। इसी ग्रह गोचर की कड़ी में इस महीने 16 दिसंबर को ग्रहों के राजा सूर्य राशि बदलकर धनु राशि में प्रवेश करने वाले हैं। ग्रहों के राजा सूर्य 16 दिसंबर, शुक्रवार के दिन धनु राशि में प्रवेश करेंगे और इसी के साथ धनु संक्रांति होगी। दरअसल, सूर्य जब भी किसी राशि में प्रवेश करते हैं तो वहां सूर्य की संक्रांति होती है। तो सूर्य के इस राशि परिवर्तन के साथ ही 12 राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। जिनमें से 3 राशि वालों का भाग्य सूर्य की रोशनी की तरह चमकने वाला है।

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक धनु राशि में प्रवेश करने से वृषभ समेत तीन राशि के जातकों को अपने करियर, धन, सेहत आदि में लाभ मिलने की संभावनाएं हैं। वहीं वृषभ समेत कई राशियों को इस दौरान सचेत रहने की जरूरत है।

धनु राशि: सूर्य का गोचर आपकी राशि यानी धनु राशि में ही होने वाला है और आपको इस दौरान भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। सूर्य से आपकी राशि में प्रवेश करने से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी साथ ही करियर के लिए नए रास्ते खुलेंगे। साथ ही निवेश के लिए समय अनुकूल है।

कुंभ राशि: सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने से कुंभ राशि के लोगों को आर्थिक लाभ होने की पूरी संभावना है। साथ ही कार्यस्थल पर भी आपके कामकाज के द्वारा प्रमोशन के योग बन रहे हैं। इस दैरान आपको आर्थिक लाभ मिल सकता है। कुल मिलाकर आपके लिए यह गोचर शुभ फलदायी साबित होगा।

मीन राशि: सूर्य का यह गोचर मीन राशि के लोगों के लिए करियर के लिए उत्तम साबित होगा। जो लोग लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे थे उन्हें जल्द नौकरी के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। इस दौरान सरकार और उच्च अधिकारियों से लाभ मिलने की भी प्रबल संभावनाएं हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!