करीब छह माह से बंद लखनऊ (Lucknow) के पर्यटन स्थल 21 सितंबर से खोले जाएंगे और पर्यटक कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों का दीदार कर सकेंगे। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि रेजीडेंसी को पहले खोल दिया गया था, लेकिन अब 21 सितंबर से इमामबाड़ा सहित राजधानी की सभी पर्यटन स्थलों को पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है। प्रवेश से पूर्व पर्यटकों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा।
पर्यटन केंद्र खुलने से उद्योग को मिलेगा संबल
राजधानी में बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, सतखंडा, पिक्चर गैलरी सहित तमाम पर्यटन केंद्र ऐसे हैं, जहां प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक आते हैं। करीब छह माह से बंद इन पर्यटन केंद्रों को खोला जाएगा तो उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। इतना ही नहीं पर्यटन उद्योग से जुड़े तांगे वालों, चिकन कारोबारी और दूसरे कारोबारियों के चेहरे भी खिलेंगे।