भोपाल। मध्य प्रदेश में छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे अधिकारियों-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 25 प्रतिशत बढ़ाया गया है। अब 196 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। वित्त विभाग ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। सरकार ने नियमित कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11 प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय किया है।
इससे सातवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत हो गया है। छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी साथ-साथ वृद्धि होनी थी, लेकिन इसके आदेश जारी नहीं किए गए थे। वित्त विभाग के अधिकारियों कहना है कि वृद्धि की गणना में समय लगने के कारण आदेश जारी नहीं हो पाए थे, जो अब कर दिए गए हैं।
छठवें वेतनमान में अभी 171 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। इसमें 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। मार्च के वेतन से कर्मचारियों को 196 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।