भोपाल प्रदेश में राष्ट्रीय पेंशन योजना के 4.49 लाख कर्मचारियों की पेंशन में सरकार अब 14 फीसद अंशदान देगी। अभी तक कर्मचारी और सरकार का अंशदान 10-10 प्रतिशत था। एक अप्रैल 2021 से सरकार ने अपना अंशदान चार फीसद बढ़ाने का निर्णय लिया है। वित्त विभाग ने शुक्रवार को इसे लागू करने के आदेश जारी कर दिए।
प्रदेश में आइएएस, आइपीएस और आइएफएस अधिकारियों के लिए यह प्रविधान लागू है लेकिन राज्य के कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा था।
शिवराज सरकार ने बजट में अंशदान बढ़ाने की घोषणा की थी। इसकी पूर्ति के लिए वित्त विभाग के प्रस्ताव को 10 मई की कैबिनेट में मंजूरी दी गई थी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अब कर्मचारियों का मासिक अंशदान वेतन और महंगाई भत्ते का दस प्रतिशत और शासन का अंशदान 14 प्रतिशत होगा।
Recent Comments