G-LDSFEPM48Y

मध्य प्रदेश आईएएस अफसरों की तबादला ये देखे लिस्ट 

भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने दिनांक 8 अप्रैल 2021 को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 5 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। एक अन्य आदेश में श्री पी नरहरि आईएएस को प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ, भोपाल को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक नियंत्रक, खाद्य व औषधि प्रशासन तथा आयुक्त, खाद्य सुरक्षा का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।

 
श्री राजीव शर्मा, आयुक्त हस्तशिल्प एवं हाथकरघा और प्रबंध संचालक, हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम को कमिश्नर शहडोल संभाग बनाया गया है।
श्री रवीन्द्र सिंह, विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह-सचिव, मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग को सचिव, गृह विभाग।
श्री अनिल सुचारी, अपर सचिव, गृह एवं परिवहन को अपर आयुक्त (राजस्व), रीवा संभाग और कमिश्नर, रीवा संभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
श्री रामप्रताप सिंह जादौन, अपर आयुक्त (राजस्व), जबलपुर संभाग को अपर आयुक्त (राजस्व), नर्मदापुरम् संभाग, होशंगाबाद।
श्री तरुण भटनागर, अपर आयुक्त (राजस्व), रीवा संभाग को अपर आयुक्त (राजस्व), जबलपुर संभाग पदस्थ किया गया है।
डॉ. संजय गोयल को नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन और आयुक्त, खाद्य सुरक्षा के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।
श्रीमती मनीषा सेंतिया, उप सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ सचिव, मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!