भोपाल: मध्यप्रदेश के छतरपुर के बक्सवाहा में एसडीआरएफ ने 50 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है, जबकि शिवपुरी की गुंजारी नदी में फंसे दो युवकों को ग्रामीणों ने बचाया। भोपाल समेत प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हो रही है। भोपाल में बीते 24 घंटों में 2.4 इंच बारिश हुई, जबकि सागर जिले के शाहगढ़ में 11.8 इंच, दमोह के पथरिया में 11 इंच और छतरपुर के बक्सवाहा में 10 इंच बारिश दर्ज की गई।
बुधवार को भोपाल के कलियासोत और कोलार डैम के दो-दो गेट, जबकि भदभदा और केरवा डैम के एक-एक गेट खोले गए हैं। दमोह में 24 घंटे में 8.5 इंच बारिश हुई, जबलपुर में करीब 8 इंच और सिवनी में 7.5 इंच बारिश हुई है। रायसेन के बेगमगंज में पराशरी नाले के उफान पर आने से सागर-भोपाल सड़क मार्ग बंद हो गया है। दमोह में घरों में पानी भर गया, जबकि टीकमगढ़ और शिवपुरी में सड़कों पर पानी भर गया है। विदिशा में भी कई रास्ते बंद हो चुके हैं।
नर्मदापुरम में तवा डैम के 9 गेट, बरगी बांध के 17, मोहनपुरा डेम के 10, हलाली डैम के 5 और मड़ीखेड़ा डैम के 4 गेट खोले गए हैं। सिवनी में आज 12वीं तक और राजगढ़ में 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।
छतरपुर के बक्सवाहा में ग्राम पंचायत बम्होरी में एक दर्जन मकानों में पानी भर गया था, जिसके बाद एसडीआरएफ ने वहां फंसे 50 लोगों को सुरक्षित निकाला।
प्रदेश में सामान्य बारिश का कोटा भी पूरा हो चुका है। पिछले 24 घंटे की भारी बारिश के कारण प्रदेश में औसत 2 इंच पानी गिरा, जिससे अब तक कुल 39.1 इंच बारिश हो चुकी है, जो कि सामान्य से 1.8 इंच ज्यादा है। मध्यप्रदेश की सामान्य बारिश 37.3 इंच है।
बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति देखी गई। शिवपुरी में गुंजारी नदी में दो युवक फंसे, जिन्हें रस्सी की मदद से ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाला। भोपाल के पास जगदीशपुर में पातरा नदी के पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन बाधित हो गया। दमोह और टीकमगढ़ में लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, ओडिशा के आसपास बने डीप डिप्रेशन के कारण यह भारी बारिश हो रही है, जो उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय है।