मध्यप्रदेश का पहला White fungus केस मिला इस शहर में जाने

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में सफेद फंगस  का एक केस सामने आया है. संभवत: यह प्रदेश का पहला केस है. जबलपुर के गुप्तेश्वर क्षेत्र में पहला मरीज मिला है. यहां पर 55 वर्षीय व्यक्ति में कोविड-19 से ठीक होने के बाद व्हाइट फंगस संक्रमण (White Fungus Infection) का पता चला है. जबलपुर के नेता जी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज डीन डॉ प्रदीप कसार ने इस संबंध में निर्देश जारी किये हैं

जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की नाक, कान एवं गला (ENT) की विभागाध्यक्ष डॉ. कविता सचदेवा ने बताया कि सिर दर्द और आंखों का दर्द कम नहीं होने पर 17 मई को इस व्यक्ति का ऑपरेशन किया गया था और शुक्रवार कोएक जांच में उसकी नाक में व्हाइट फंगस के संक्रमण का पता चला है. उन्होंने बताया कि व्हाइट फंगस का दवाओं से उपचार हो जाता है और ब्लैक फंगस की तरह इंजेक्शन देने की जरूरत नहीं पड़ती है. दोनों अनियंत्रित मधुमेह के स्तर वाले लोगों को प्रभावित करते हैं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!