G-LDSFEPM48Y

प्यार में पागल होकर प्रेमी ने दी जान, मौत से पहले बनाया वीडियो कही ये बात

जबलपुर। कितनी हसीन जिंदगी थी मेरी, हंसता मुस्कुराता काम कर रहा था। फिर अचानक एक लड़की आई और सब बर्बाद कर दिया उसने मैंने एक गलती क्या कर दी, उसने एक बार भी माफ नहीं किया। मेरी मौत का जिम्मेदार है, जो रांझी के बड़े पत्थर में रहती है। मेरे ऊपर क्या बीत रही है। यह मैं ही जानता हूं लोग मेरी हंसी उड़ाते हैं। लेकिन एक लड़की एक लड़के को किस तरह तोड़ देती है। ये कोई नही जानता हैं। जिसके ऊपर बीतती है। सिर्फ वही जानता है।यह शब्द हैं जबलपुर के नीम खेड़ा निवासी 26 वर्षीय युवक आशीष अहिरवार के जिसने प्रेम प्रसंग में आकर फांसी लगा ली और अपनी मौत का आखिरी वीडियो बनाया। साथ ही सुसाइड नोट लिखकर अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी प्रेमिका को ठहराया।

 

 

दरअसल गौर चौकी अंतर्गत 2 दिन पहले TFRI के जंगल मे फांसी लगाकर युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक ने मौत के पहले अपना वीडियो बनाया फिर उसे वायरल कर दिया। 25 वर्षीय युवक ने अपनी मौत का कारण रांझी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवतीं को ठहराया हैं। जहाँ वीडियो में युवक और उक्त युवतीं के बीच प्रेम संबंध की बात कही गई है। वही मौत के पहले युवक के द्वारा सुसाइड नोट भी लिखा गया। जिसमें मृतक ने लिखा हैं। मैं आशीष अहिरवार नीमखेड़ा का रहने वाला हूं। मैंने एक लड़की से प्यार किया। उसने मुझे अपने प्यार में फंसा कर लाखों रुपए लूट लिए। मेरी मौत का जिम्मेदार वही लड़की है जो रांझी बड़ा पत्थर मरघटाई के नजदीक रहती है। मैं चाहता हूं कि कानून के सहारे उसे कड़ी सजा मिले

 

गौर चौकी प्रभारी टेकचंद्र शर्मा शर्मा के मुताबिक दरअसल गौर चौकी अंतर्गत 2 दिन पहले जंगल में फांसी लगाकर युवक ने आत्महत्या कर ली थी। युवक 3 दिन से लापता था। जिसकी बाइक जंगल में मिली थी। युवक की पहचान नीमखेड़ा निवासी आशीष अहिरवार के रूप में हुई थी। युवक का मोबाइल बरामद किया गया है। वहीं युवक के पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें प्रेम प्रसंग की बात कही गई है। फिलहाल मामले को जांच में लिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!