ग्वालियर में माफिया का मददगार सिपाही सस्पेंड, TI को नोटिस

ग्वालियर। ग्वालियर में पुलिस और रेत-गिट्‌टी माफियां के गठजोड़ मामला सामने आया है। सिपाहियों द्वारा घूस लेकर बिना रॉयल्टी और ओवरलोड ट्रक-ट्रैक्टर ट्रॉलियां पास कराई जा रहीं हैं। पुलिस और रेत-गिट्टी माफ़िया की बातचीत के 2 ऑडियो सामने आए हैं। ऑडियो आला अधिकारियों तक पहुंचा तो SP ने रिश्वत की बात करने वाले सिपाही को सस्पेंड कर दिया वहीं TI को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

 

2 हज़ार रुपए गाड़ी में अवैध परिवहन करवा रही पुलिस

 

ग्वालियर के बिलौआ सहित अन्य इलाकों में रेत-गिट्टी माफिया जमकर अवैध परिवहन कर रहे हैं, माफिया पर पुलिस मेहरबान बनी हुई है। पुलिस और रेत-गिट्टी माफिया के गठजोड़ का एक ताज़ा मामला सामने आया है। माफिया और पुलिसकर्मी की लेनदेन की बातचीत के 2 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। जिनमे में रेत माफिया गाड़ियां निकालने के बदले सिपाही को 6 हजार रुपए फोन-पे करने की बात कह रहा है। जवाब में सिपाही बोला- नहीं, यह ठीक नहीं… साहब को कैश देना पड़ता है। वो न-नुकुर करते है।

 

SP ने सिपाही को निलंबित किया, TI को शोकॉज नोटिस थमाया

 

सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो आला अधिकारियों के पास पहुंचे। SP अमित सांघी ने माफिया से लेनदेन की बात करने वाले सिरोल थाने में तैनात सिपाही राकेश मीणा को निलंबित कर दिया है। वही थाना प्रभारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। SP अमित सांघी ने कहा कि मामले की विभागीय जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!