नहीं चलेगी माफिया की गुंडागर्दी, पुलिस पर हमला करने वाले का आलीशान बंगला धराशायी

छतरपुर: छतरपुर में सिटी कोतवाली पर पथराव के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में 46 नामजद और लगभग 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की। साथ ही, पथराव करने के आरोपी पूर्व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली के आलीशान बंगले पर बुलडोजर चला दिया गया।

मकान के कुछ हिस्से का निर्माण चल रहा था। वहीं, पोर्च में तीन लग्जरी कारें खड़ी मिलीं। पुलिस ने जेसीबी की मदद से ताला तोड़कर मकान के अवैध हिस्से को ढहाना शुरू कर दिया। दो पोकलेन और एक जेसीबी की मदद से करीब 6 हजार वर्ग फीट में फैले मकान को तोड़ा जा रहा है। मकान के बाहरी हिस्से को धराशायी कर दिया गया है। वहीं, तीनों मशीनों को तीन तरफ से लगाया गया है।

मुख्य आरोपी का बंगला ढहा

पुलिस ने शहजाद अली के बंगले पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से पोर्च में खड़ी फॉर्च्यूनर समेत तीन कारों को भी बाहर निकाला और कारों को भी जेसीबी से क्षतिग्रस्त कर दिया। शहजाद अली परिवार समेत फरार हो गया है। पुलिस ने बाइकर्स टीम के माध्यम से विभिन्न इलाकों से 10 से 12 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

एसपी अगम जैन ने इस कार्रवाई के बारे में कहा, “कोई भी पत्थर या अन्य वस्तु से हमला करने की कोशिश करता है, तो हमें चोट नहीं लगनी चाहिए, बल्कि अब दोषी को चोट पहुंचनी चाहिए।”

21 अगस्त को, एक समुदाय पर आपत्तिजनक कमेंट के खिलाफ ज्ञापन सौंपने पहुंचे लोगों की बातचीत बहस में बदल गई और फिर पथराव में तब्दील हो गई। इस दौरान, पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया, जिसमें TI समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। TI की हालत गंभीर है और उन्हें ICU में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

पथराव के बाद सीएम मोहन यादव ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने अतिरिक्त बल की तैनाती की और टीकमगढ़ तथा पन्ना जिलों से भी अतिरिक्त फोर्स बुला ली गई। पुलिस ने पथराव के बाद भीड़ को खदेड़ने के लिए हवाई फायर भी किया।

 

अब तक क्या क्या हुआ

1. लोगों ने बुधवार को आपत्तिजनक कमेंट के विरोध में ज्ञापन सौंपने थाने पहुंचे।
2. बातचीत बहस में बदल गई और पथराव शुरू हो गया।
3. पथराव के बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए हवाई फायर किया।
4. पत्थरबाजी के दौरान TI घायल हो गए और ICU में भर्ती कराए गए।
5. गुरुवार सुबह अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया।
6. कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी के बंगले पर बुलडोजर चलाया गया।

पुलिस के समर्थन में शहर का बाजार बंद

व्यापारी हरि अग्रवाल ने बताया कि पुलिस के समर्थन में आज शहर का बाजार बंद किया गया है। हमने एक ज्ञापन भी पुलिस को दिया है। पुलिस बल पर हमला करने वालों के खिलाफ जो कार्रवाई की गई है, वह आगे भी चलती रहना चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!