31.1 C
Bhopal
Friday, September 20, 2024

मगर के मददगार 3 वर्दीधारी सस्पेंड, तस्कर बोला- पुलिस मेरी मददगार

Must read

ग्वालियर। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने नशेड़ियों में मगर के नाम से कुख्यात स्मैक तस्कर अनीश खान उर्फ “मगर” को एक फरवरी की दोपहर 40 लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। अनीस ने मुंह खोला तो वर्दीधारी और तस्करों की जगलबन्दी की कहानी सामने आ गई। अनीस उर्फ मगर UP के मैनपुरी से स्मैक लेकर ग्वालियर में सप्लाय करता था इंदरगंज थाना के 3 पुलिसकर्मी उसके धंधे में मददगार थे अनीस इन पुलिसवालों को बकायदा हप्ता देता था और आराम से स्मैक का धंधा कर रहा था, मगर के खुलासे के बाद SP ने 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

तस्कर बोला पुलिस मेरी मददगार..

क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए स्मैक तस्कर अनीस उर्फ मगर पूछताछ में नए नए खुलासे कर रहा है। एक फरवरी को 37 लाख की स्मैक के साथ पकड़ाए तस्कर अनीस उर्फ मगर ने बताया कि इंदरगंज थाना के पुलिसकर्मियों की मदद से स्मैक का धंधा कर रहा था। तस्कर के खुलासे के बाद SP ने कार्रवाई की है। स्मैक तस्कर की मदद करने वाले ASI प्रताप सिंह, ASI सुघर सिंह और हेडकांस्टेबल कल्याण सिंह को सस्पेंड कर दिया है। ये तीनों पुलिसकर्मी तस्कर से हप्ता लेकर इलाके में स्मैक बिकवाते थे। SP अमित सांघी ने बताया कि जो भी नशे के कारोबार में मददगार होगा सख्त कार्रवाई होगी अगली बार इस तरह का मामला आएगा तो थाना प्रभारी को भी जिम्मेदार माना जाएगा।

UP से स्मैक लेकर आता था अनीस

एक फरवरी को ग्वालियर के SSP अमित सांघी को मुखबिर से खबर मिली थी कि एक तस्कर मैनपुरी से स्मैक की बड़ी खेप लेकर ग्वालियर आ रहा है। मुखबिर ने बताया कि मंगलवार शाम इंदरगंज इलाके में मोटे महादेव मंदिर के पास स्मैक की डील होगी है। खबर मिलते ही क्राइम ब्रांच ASP राजेश दंडौतिया ने क्राइम ब्रांच और इंदरगंज थाना पुलिस को स्मैक तस्कर को दबोचने के लिए भेजा। इंदरगंज थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग और क्राइम ब्रांच टीआई डीपी गुप्ता ने अलग-अलग टीमें बनाकर मोटे महादेव मंदिर के पास घेराबंदी कर दी। तभी एक युवक मुखबिर के बताए हुलिया जैसा वहां आया। जिस पर पुलिस ने उसे पहचान करने के बाद हिरासत में ले लिया।

पुलिस गिरफ्त में आया तस्कर का नाम अनीश खान उर्फ मगर था। गेंडे वाली सड़क पर रहने वाले अनीश के पिता बहादुर खान भी स्मैक किंग के रूप में कुख्यात है। तलाशी में अनीश के पास एक पॉलीथिन में 370 ग्राम स्मैक मिली है। बरामद हुई स्मैक की कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस स्मैक नेटवर्क का पता लगाने के लिए अनीश से पूछताछ कर रही है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!