Saturday, April 19, 2025

महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा की फिल्मी की दुनिया में एंट्री

इंदौर। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से वायरल हुई मध्य प्रदेश की रहने वाली मोनालिसा भोंसले अब जल्द ही फिल्मी दुनिया में एंट्री कर सकती हैं. डायरेक्टर सनोज मिश्रा बुधवार को मोनालिसा के घर पहुंचे. कहा जा रहा है कि खरगोन जिले के महेश्वर की प्रयागराज कुंभ मेले की वायरल गर्ल मोनालिसा उम्र 16 वर्ष का अब जल्द ही फिल्मी सफर शुरू होने वाला है.

नर्मदा तट स्थित किला घाट पर माला मोती बेचकर अपने परिवार और घर को चलने वाली मोनालिसा का समय अब बदलता नजर आ रहा है. फिल्मों के लेखक और निर्देशक सनोज मिश्रा द्वारा उन्हें द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए चुना गया है. सनोज मिश्रा द्वारा कई ज्वलंत मुद्दों पर फिल्में बनाई है और कई अवार्ड भी जीते हैं. उनके द्वारा मोनालिसा के परिवार से मुलाकात की गई है.

बातचीत का वीडियो आया सामने
फिल्म को लेकर किस प्रकार की सहमति बनी है अभी यह बात सामने नहीं आई. इस संबंध में मोनालिसा के बड़े पापा के घर में बैठकर बातचीत एक वीडियो ही सामने आया है. वीडियो में लेखक और निर्देशक सनोज मिश्रा बातचीत करते दिख रहे हैं. इस संबंध में अभी न सनोज मिश्रा ने मीडिया को कुछ बताया है और नहीं मोनालिसा कुछ बोलने को तैयार है.

परेशान होकर घर लौट गई थी मोनालिसा
महाकुंभ में मोनालिसा एक वायरल गर्ल के रूप में प्रसिद्ध हुई हैं. वह एक साधारण माला बेचने वाली लड़की थी, जो महाकुंभ मेला के दौरान रुपये कमाने के लिए आई थी. उसकी मुस्कान और सुंदरता ने कैमरों का ध्यान आकर्षित किया और उसके बाद वह इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई. मोनालिसा का चेहरा और आंखों ने लोगों को खूब आकर्षित किया. अपनी इस पहचान से वे इतनी परेशान हो गई कि वह मेले में माला भी नहीं बेच पा रही थी. हर वक्त उसे कैमरे घेरे रहते थे. इस वजह से उसने अपने घर वापस जाने का फैसला किया था.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!