ग्वालियर शहर भर में अलग-अलग जगहो से हो रही बाइक चोरी के मामलों में पुलिस ने सूचना पर तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 12 लाख रुपए कीमत की 20 मोटरसाइकिल बरामद की है। तीनों ही आरोपी भिंड जिले के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। ताकि इनसे और भी चोरी की वारदातों का खुलासा हो सके।
दरअसल शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से पिछले दिनों चोरी ,लूट, नकबजनी की वारदात में शामिल आरोपियों के बारे में सूचना एकत्रित कर उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने निर्देश दिए थे। जिसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की महाराजपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ पुल के पास चोरी की बाइक लिए एक युवक खड़ा हुआ है। मुखबिर की सूचना मिलते ही महाराजपुरा थाना पुलिस की टीम बताए गए स्थान पर पहुंची। पुलिस को देख कर युवक ने भागने का प्रयास किया। लेकिन घेराबंदी कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
जब उससे पूछताछ की गई ,तो उसने अपना नाम मोनू उर्फ कुबेर सिंह तोमर बताया और वह ग्राम एंडोरी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी से एक चोरी की बाइक भी जप्त की है। पूछताछ में उसने अपने दो साथी रवि भदोरिया और शिवम भदोरिया के नाम पुलिस को बताए और बताया कि गोले का मंदिर ,डीडी नगर ,महाराजपुरा, कंपू क्षेत्र व अन्य थाना क्षेत्रों में से उन्होंने 20 मोटरसाइकिल चोरी की है। इसके बाद पुलिस ने उसके दोनों साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। और इन सभी के कब्जे से चोरी की 20 मोटरसाइकिल बरामद की है फिलहाल पुलिस इनसे और भी चोरी की वारदात की जानकारियां जुटा रही है।