इंदौर। महाराष्ट्र प्रदेश सरकार के वन सांस्कृतिक कार्य और मत्स्य व्यवसाय मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कांग्रेस के नेताओं को विभीषण कहा है। इंदौर में उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के नेताओं को चुराकर भाजपा में नहीं ला रहे हैं। कांग्रेस नेता खुद भाजपा में आ रहे हैं तो इसका हम क्या कर सकते हैं। विभीषण जब लंका छोड़कर राम के पास आए थे तो राम ने उन्हें नहीं बुलाया था। विभीषण अपने भाई रावण से परेशान होकर स्वयं राम के पास आए थे, तो इसका आरोप राम पर कैसा? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा के विशेष जनसंपर्क अभियान के सिलसिले में वे इंदौर में पत्रकारों के सवालों के जवाब में बोल रहे थे।
वही शिवसेना को लेकर पूछे गए सवाल पर महाराष्ट्र के मंत्री मुनगंटीवार ने कहा कि शिवसेना सोनिया सेना बन रही थी, इसलिए उन लोगों को बाहर कर अब शिवसेना असली शिवसैनिकों की पार्टी है। बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को मानने वाले वास्तविक शिवसैनिक अब सरकार में हैं।
आपको बात दे 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला जीएसटी के फर्जी बिलों को लेकर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश ने कहा कि इस मामले में दिखाएंगे और उचित कार्रवाई करेंगे। इंदौर में अन्य राज्यों की तुलना में उद्योगों को महंगी पीएनजी मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि यह मेरे संज्ञान में नहीं है, इसका भी परीक्षण करेंगे। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में फर्क बताते हुए वे बोले कि कांग्रेस पार्टी ने परिवार को बचाने के लिए देश छोड़ा वहीं भारतीय जनता पार्टी में ऐसे नेता है जिन्होंने देश को बचाने के लिए घर छोड़ा है। कांग्रेस की राजनीति परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है कांग्रेस में ‘इंडिया इज इंदिरा’ और ‘इंदिरा इज इंडिया’ होता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी में ऐसा नहीं है कांग्रेस के लिए एक परिवार ही देश है जबकि भारतीय जनता पार्टी के लिए देश ही परिवार है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने नौ साल की सरकार में 200 से ज्यादा योजनाएं बनाई। इन 9 सालों में माननीय मोदी ने शौचालय, नल जल योजना एवं किसानों के लिए कई योजनाएं बनाई एवं बेनिफिशियरी ट्रांसफर के माध्यम से 11 करोड़ 20 लाख लोगों के खातों में योजनाओं के पैसे डायरेक्ट ट्रांसफर किए गए। साथ ही आयुष्मान भारत जैसी योजना जिस पर आज अमेरिका भी रिसर्च कर रहा है ऐसी योजनाएं बनाई। इस योजना के अंतर्गत देश के 50 करोड़ गरीबों को इस योजना का लाभ सुरक्षा कवच के रूप में मिला है।