Friday, April 18, 2025

महाशिवरात्रि पर्व: भगवान भोलेनाथ की शरण में पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, कपाट बंद कर की विशेष पूजा अर्चना

ग्वालियर। पूरे देश में आज महाशिवरात्रि की धूम मची हुई है। शहर के प्राचीन मंदिरों पर भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। महाशिवरात्रि के शुभ मौके पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शहर के प्राचीन कोटेश्वर मंदिर और धूमेश्वर मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर के अंदर विशेष पूजा अर्चना की। उनके साथ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी मौजूद थे और जब वह मंदिर के अंदर जा रहे थे तब उन्होंने कतार में लगे शिव भक्तों का उत्साहवर्धन करने के लिए बम बम भोले के जय कारे लगाए।

ऊर्जा मंत्री ने बम बम भोले के जयकारे लगाकर किया उत्साह वर्धन…

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने ग्रह नगर ग्वालियर मंगलवार को दो दिवसीय प्रवास पर आए हुए हैं इसी बीच बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर वे कोटेश्वर और धूमेश्वर मंदिर पर भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे। उनके साथ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन तोमर भी मौजूद थे। सांसद सिंधिया सुबह ही कोटेश्वर मंदिर पहुंचे जहां वे मंदिर प्रांगण में गर्भ ग्रह में पहुंचे और भगवान भोलेनाथ की पिंडी पर फूल माला अर्पित की फिर वहां मौजूद मंदिर के पुजारियों ने कपाट बंद करवा कर विशेष पूजा अर्चना शुरू की इस पूरे समय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एकदम शांत मुद्रा में नजर आए उनके साथ देश के मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर भी मौजूद रहे और उन्होंने बम बम भोले के जमकर जयकारे लगाए जिससे आसपास मौजूद से भक्तों में भी उत्साह की लहर दौड़ गई विशेष पूजा अर्चना के बाद सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भिंड जिले के रावतपुरा सरकार के लिए रवाना हो गए। जहां प्रदेश की सबसे बड़ी भगवान भोलेनाथ की मूर्ति 85 फुट ऊंची मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए। महाशिवरात्रि के मौके पर मूर्ति का अनावरण करने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!