28.5 C
Bhopal
Thursday, September 19, 2024

एक-दो नहीं, तीन बच्चे पैदा करो… माहेश्वरी समाज देगा 50 हजार रुपए, किसने लिया ये फैसला?

Must read

भोपाल। देशभर में बढ़ती जनसंख्या को लेकर सरकारें परिवार नियोजन के महत्व पर जोर दे रही हैं। ‘हम दो, हमारे दो’ और ‘छोटा परिवार सुखी परिवार’ जैसे नारे दिए जा रहे हैं। लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में माहेश्वरी समाज ने जनसंख्या बढ़ाने के लिए एक अनोखा निर्णय लिया है।

माहेश्वरी समाज ने ऐलान किया है कि जो दंपति दो से ज्यादा बच्चे पैदा करेगा, उसे समाज की ओर से 50 हजार रुपए की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) दी जाएगी। इस फैसले की घोषणा हाल ही में किशनगढ़ में हुई एक बैठक के दौरान की गई, जहां अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सदस्यों ने इस पर मुहर लगाई।

समाज की घटती जनसंख्या को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए महासभा ने यह कदम उठाया है। पिछले 20 वर्षों में माहेश्वरी समाज की जनसंख्या 12 लाख से घटकर करीब 8.5 लाख रह गई है। इस कमी ने समाज को चिंता में डाल दिया, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

रमेश माहेश्वरी, महासभा के कार्यसमिति सदस्य ने बताया कि तीसरे बच्चे के जन्म पर न केवल 50 हजार रुपए की FD दी जाएगी, बल्कि दंपति को समाज में विशेष सम्मान भी मिलेगा। समाज के कार्यक्रमों में दीप प्रज्वलित कराने का सम्मान और मंच पर स्थान भी प्रदान किया जाएगा। यह भी कहा कि माहेश्वरी समाज उद्योग जगत से जुड़ा हुआ है और समाज सेवा के कई काम करता है, जैसे तीर्थ स्थलों पर धर्मशाला बनवाना और अन्य सामाजिक कार्य। सर्वे के दौरान यह पाया गया कि समाज की संख्या तेजी से घटी है, जिससे यह फैसला लिया गया है।

 

 

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!