इंदौर। अपने नियमित चेकअप के दौरान मुझे पता चला कि शरीर की कुछ कोशिकाओं में विसंगतियां हैं और उन्हें सर्जरी से ठीक करवाना पड़ेगा। डॉक्टर ने कहा कि यह कैंसर तो नहीं है पर सर्जरी के बाद ठीक से पता चलेगा। सर्जरी के बाद मुझे पता चला कि वह कैंसर ही था। शुरुआती चरण में होने की वजह से वह जांच में नहीं आ पाया था। इसके बाद भी मैं बहुत तनाव में आ गई और डर लगने लगा कि अब आगे क्या होगा। मैंने यह बात तक अपने घर पर नहीं बताई थी। इन सबके बीच जो लोग कैंसर से ठीक हुए थे उनकी कहानियों ने मुझे बहुत हिम्मत दी और मेरे मन का डर पूरी तरह से दूर हो गया। यह बातें अभिनेत्री महिमा चौधरी इंदौर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं।
अपको बात दे वे यहां पर सीएचएल अस्पताल में एलेक्टा हार्मोनी सिस्टम की लांचिंग के लिए पहुंचीं थी। कैंसर के इलाज में यह देश में सबसे उन्नत तकनीक में से एक है और पहली बार इंदौर शहर में इसकी शुरुआत की गई है।
संजय दत्त को देखकर जीवन जीने की हिम्मत आती है
महिमा ने कहा कि संजय दत्त करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा हैं। वे जीवन में कई संघर्षों से बाहर आए हैं और आज भी सफलता की नई सीढिय़ां चढ़ते जा रहे हैं। महिमा ने कहा कि जब उन्हें कैंसर हुआ तब भी वह फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और इस दौरान सिनेमाघरों में भी उनकी फिल्में लगी हुईं थी जो नए रिकॉड्र्स बना रहीं थी। महिमा ने कहा उन्हें देखने और उनके जीवन के संघर्षों को समझने के बाद लगता है कि आप सिर्फ अपने मन की शक्ति से ही मुश्किलों पर जीत पा सकते हैं। महिमा ने कहा कि समाज में कैंसर अब टैबूू नहीं रहा। आप यदि किसी को बताते हैं कि कैंसर हुआ है तो वह आपके साथ खड़ा रहेगा और आपकी हरसंभव मदद करेगा। एक समय कैंसर के मरीजों के साथ में बहुत बुरा व्यवहार होता था लेकिन आज समय बदल गया है। सब जानते हैं कि यदि समय रहते बीमारी का पता चल गया तो मरीज आसानी से ठीक हो सकता है।