الرئيسية प्रदेश एमपी के बड़वानी जिले में स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा, चालक...

एमपी के बड़वानी जिले में स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा, चालक की मौत

बड़वानी। बड़वानी जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां पर एक स्कूल बस पलटने से एक की मौत हो गई जबकि 10 बच्चे घायल हो गए। बताया जाता है कि ड्राइवर की जगह बस क्लीनर चला रहा था। यह बात भी सामने आई है कि क्लीनर उस वक्त नशे में थे। जबकि बस ड्राइवर उस समय गेट पर खड़ा था। हादसे में बस ड्राइवर की जान चल गई।

राजपुर के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पदम सिंह बघेल ने हादसे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिनगुन और भागसूर के बीच तेज गति से आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में गेट पर खड़े बस ड्राइवर मनीष निगवाल की दब जाने के चलते मौत हो गई। उन्होंने बताया कि चालक की बजाय बस को क्लीनर चला रहा था। बताया कि हादसे में 10 बच्चे भी मामूली रूप से घायल हुए हैं। उन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद उनके घर भेज दिया गया है। बघेल के मुताबिक बस में भागसूर, साली तथा अन्य गांवों के छात्र थे। यह सभी अंजड़ स्थित सराफा स्कूल में रोज की तरह पढ़ाई करने जा रहे थे।

हादसा होते ही आसपास के लोग वहां पर पहुंच गए। इन सभी की सहायता से बस में सवार छात्रों को निकाला गया। सहायता करने वाले कृष्णपाल मांगीलाल ने बताया कि क्लीनर शराब के नशे में बस चला रहा था। मूल बस चालक गेट पर खड़ा था और बस के पलटने के चलते वह उसके नीचे दब गया। उन्होंने बताया बस में करीब 25 छात्र थे। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस फरार हुए वाहन चालक के विरुद्ध सख्त धाराओं में प्रकरण दर्ज कर रही है। इसके अलावा स्कूल संचालक तथा बस मालिक को भी जांच के दायरे में लिया जा रहा है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version