प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, नियमों का उलंघन करने पर इन दुकानों को किया सील

शिवपुरी। प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार देख कोरोना कर्फ़्यू लगा हुआ हैं। वहीं करैरा नगर में भी 16 से 22 तारीख तक कोरोना कर्फ़्यू लगाया गया हैं। जिसमें शहर के सभी बाजार बंद हैं औऱ आम आदमी का आवागमन भी बंद है। पुलिस और प्रशासन लगातार शिकायत मिल रही थी कि नगर के कुछ दुकानदारों दुकान के बाहर बैठकर ग्राहकों को सामान देते हैं और फिर शटर डाल लेते थे।

 

इसी दौरान नगर पुलिस और प्रशासन का टीम को नगर में भ्रमण के दौरान कुछ दुकानदारों द्वारा दुकान खुली पाई गई। जिन दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई। जिन दुकानों को सील किया गया उनमें श्रद्धा साड़ी सेंटर, हिंदुस्तान बूट हाउस, नीखरा साड़ी सेंटर, महक ब्यूटी पार्लर, को सील किया गया। कार्रवाई के दौरान नगर पंचायत सीएमओ कमल किशोर शिवहरे, सौरभ अग्रवाल, अंकित गुप्ता, नायब तहसीलदार राजेन्द्र जाटव, करैरा पटवारी मोहन मेवाफरोश, अजय नरवारे, सुभाष नरवारे, अतुल त्रिपाठी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!