भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के हर दिन डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। जिसे लेकर राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई हैं। कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए सरकार लगातार समीक्षा बैठकें कर रही है। आज भी मुख्यमंत्री शिवराज कोरोना की समीक्षा बैठक करेंगे।
इस बैठक में प्रदेशभर के जिला कलेक्टर, सीएमएचओ और मेडिकल कॉलेज के डीन शामिल होंगे। सीएम शिवराज कोरोना की स्थिति पर चर्चा करेंगे। समीक्षा बैठक से पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया। मंत्री मिश्रा ने कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर कहा कि प्रदेश में कोरोना की भयावता फिर से आ रही है। लोग चाहते हैं कि लॉकडाउन नहीं हो। इसे लेकर आज सरकार विचार करेंगी।सरकार बीच का रास्ता निकालने को लेकर चर्चा करेगी। आगे कहा कि सीएम शिवराज जिला कलेक्टरों से फीडबैक लेंगे। उसके बाद निर्णय लिया जाएगा।
TI को SDOP पर पदोन्नत करने को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस आदेश पर हस्ताक्षर हो गए हैं, क्योंकि दमोह में चुनाव है। चुनाव आयोग की अनुमति मिलने के बाद इसे लागू करेंगे। नहीं तो 2 मई के बाद ये लागू किया जाएगा।