G-LDSFEPM48Y

मध्य प्रदेश में बड़ा रेल हादसा टला, ट्रैक पर गिरी पहाड़ी… बच्चे बाल-बाल बचे!

उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में रेलवे ट्रैक पर पहाड़ी का एक हिस्सा गिरने से कई ट्रेनों को रोकना पड़ा। यह घटना कटनी-बिलासपुर रेल खंड के मुदरिया और घुनघुटी रेलवे स्टेशनों के बीच मोर्चा फाटक के पास हुई। आधी रात के बाद लगातार बारिश के कारण पहाड़ी का यह हिस्सा ट्रैक पर गिरा, जिससे डाउन लाइन का यातायात बाधित हो गया।

घटना की जानकारी सबसे पहले एक मालगाड़ी के चालक ने दी, जिसने तुरंत घुनघुटी और मुदरिया रेलवे स्टेशनों को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद रेलवे ने ट्रेनों को रोक दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। सुबह होते ही रेलवे ट्रैक को साफ करने का काम शुरू किया गया और उसके बाद यातायात बहाल कर दिया गया।

लगातार बारिश के कारण जिले में नदी-नाले उफान पर हैं और कई मकान भी गिर गए हैं। करकेली जनपद क्षेत्र में तीन मकानों के गिरने की खबर है।

नौरोजाबाद-डिंडोरी मार्ग क्षतिग्रस्त, आवागमन बंद
नौरोजाबाद-डिंडोरी मार्ग क्षतिग्रस्त, आवागमन बंद

उमरिया जिले के नौरोजाबाद से डिंडोरी जाने वाला मार्ग चंगेरा से बटोंधा के बीच क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके चलते इस मार्ग पर आवागमन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। डिंडोरी एसडीएम रामबाबू देवांगन और नौरोजाबाद तहसीलदार अभयनंद शर्मा ने मौके का निरीक्षण किया और मार्ग की मरम्मत पूरी होने तक इसे बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!