ग्वालियर में दो स्मैक तस्कर के घरों पर चला मामा का बुलडोजर

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में शिवराज मामा के बुलडोजर की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को ग्वालियर के गेंडे वाली सड़क पर दो आदतन अपराधियों के मकानों को जमींदोज किया गया। एक आरोपी नेहरू वाल्मीकि जिस पर 56 मामले दर्ज हैं। इसके घर को लगभग एक महीने पहले ही प्रशासन ने तोड़ा था, लेकिन उसने फिर उस पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। वहीं दूसरा आरोपी का कालू खान है। इसके खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में 34 मामले दर्ज हैं, इन दोनों आरोपियों कि स्मैक सहित नशे के अन्य कारोबार में संलिप्तता थी।

 

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया है कि ये दोनों ही जिले के शातिर अपराधी हैं और अंचल में सबसे बड़े स्मैक तस्कर के रूप में जाने जाते हैं। पिछले कई सालों से ये स्मैक तस्करी का काम कर रहे हैं। अन्य राज्यों से स्मैक लाकर अंचल के युवाओं को नशेड़ी बनाते हैं। ये दोनों स्मैक तस्कर नेहरू वाल्मीकि और कालू वाल्मीकि जिगरी दोस्त भी हैं और पूरी तरह नशे के कारोबार में संलिप्त हैं। ये उत्तर प्रदेश, हरियाणा से स्मैक लाकर यहां पर पाउच के जरिए युवाओं को बेचते हैं और इन दोनों स्मैक तस्कर के टारगेट पर स्कूल-कॉलेज के युवा सबसे ज्यादा रहते हैं। अभी हाल में ही ये दोनों स्मैक तस्कर शहर में कॉलेजों के आसपास स्मैक बेचते हुए पकड़े गए थे और अभी जेल में बंद है।

 

वहीं इंदरगंज सीएसपी विजय भदौरिया का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं। जो आदतन अपराधी है और उनके द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करके मकान-दुकान बनाए हैं, तो ऐसे आवासों को उन से मुक्त कराना है। उसी कड़ी में आज इंदरगंज थाने के दो आदतन अपराधियों के घरों पर यह कार्रवाई गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!