22.9 C
Bhopal
Saturday, September 21, 2024

मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल मंगू भाई छगन भाई पटेल आज लेंगे शपथ

Must read

भोपाल :  मध्य प्रदेश के नए नियुक्त राज्यपाल छगनभाई मंगूभाई पटेल बुधवार शाम भोपाल पहुंच गए। सूरत से विशेष विमान से वे स्टेट हैंगर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित शीर्ष अधिकारियों ने उनकी आगवानी की। वे गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।

छगनभाई मंगूभाई पटेल को राष्ट्रपति ने मंगलवार को मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया था। अब तक यह जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास था। जुलाई 2020 में लालजी टंडन के निधन के बाद से आनंदीबेन के पास यह अतिरिक्त प्रभार था।

मंगूभाई गुरुवार सुबह राज्यपाल पद की शपथ लेंगे। राजभवन में आयोजित होनेवाले समारोह में एमपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक सुबह 11:30 बजे उन्हें शपथ दिलाएंगे। सीएम शिवराज, पूर्व सीएम कमलनाथ सहित राज्य शासन के अन्य मंत्री और राजनीतिज्ञों के समारोह में शामिल होने की उम्मीद है।77 वर्षीय मंगूभाई पटेल गुजरात के नवसारी से छह बार विधायक रह चुके हैं। गुजरात विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के अलावा वे मंत्री भी रहे हैं। नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब पटेल राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री थे। उन्होंने नौवीं कक्षा तक पढ़ाई की है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!