18.1 C
Bhopal
Wednesday, November 20, 2024

शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

Must read

भोपाल:शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है. बैठक में कहा गया कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी कर लें. कैबिनेट की बैठक में हुए फैसलों के बारे में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना नियंत्रण को लेकर सभी प्रभारी मंत्रियों, अधिकारियों को धन्यवाद दिया है. यह तय किया गया है कि सूबे में अभी कोविड सेंटर बंद नहीं किए जाएंगे.

गृह मंत्री ने बताया कि कैबिनेट ने नई पोषण आहार नीति को भी मंजूरी दी है. बैठक में MSME विभाग की नई नीति को मंजूरी मिली. विभाग के मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा ने बताया कि इस फैसले के बाद अब क्लस्टर बेस पर MSME को ज़मीन आवंटित हो सकेगी. अविकसित ज़मीन आवंटित की जा सकेगी. इस आधार पर अब फर्नीचर क्लस्टर, कंफेक्शनरी क्लस्टर, हौजरी क्लस्टर बनाए जा सकेंगे. सरकार का दावा इससे युवाओं को रोज़गार मिल सकेगा. CSIR की 36 लैब के साथ MoU साइन होगा, MSME को नई टेक्नोलॉजी देने में मदद मिलेगी.

कैबिनेट की बैठक से पहले सीएम शिवराज ने अनलॉक को लेकर मंत्रियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कोविड अनुकूल व्यवहार के पालन की समीक्षा करें. मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को कोरोना प्रभार के जिलों के दौरे पर जाने को कहा. कहा- योजना आज बनाएं और दौरे शुरू करें. वैक्सिनेशन को लेकर लोगों को जागरूक करें.  मुख्यमंत्री भी दौरे पर जाएंगे. वैक्सीन, अस्पतालों के प्रबंधन, जन जागरूकता, ऑक्सीजन की उपलब्धता तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों के लिए मंत्रियों के समूह बनाए गए हैं. आप सभी समूह की बैठक लेकर समीक्षा और आवश्यक क्रियान्वयन करते रहें. शिक्षा के समूह की बैठक महत्वपूर्ण, शिक्षाविदों, विद्वानों से चर्चा करें और बच्चों की शिक्षा पर अध्ययन कर नए सुझावों पर काम शुरू करें, नवाचार कर मॉडल स्थापित करें.

सीए ने मंत्रियों से कहा मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. पिछले दो-तीन माह में कोरोना के प्रकोप के कारण आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप के क्रियान्वयन पर अधिक चर्चा नहीं हो सकी. सीएम ने कहा- मैंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अब एक बार फिर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप को क्रियान्वित करने के लिए जी-जान से जुट जाएं. कोरोना नियंत्रण की भविष्य की रणनीति तैयार करने के लिए जो मंत्री समूह बनाए गए थे, उनकी अनुशंसाओं को भी आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश में मिशन निरामय के अंतर्गत शामिल किया जा रहा है. आप विभागीय स्तर पर अपने विभाग से संबंधित आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लक्ष्यों की समय सीमा में प्राप्ति के लिए समीक्षा शुरू कर दें.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!