नई दिल्ली : फिल्म निर्माता आयशा सुल्ताना के खिलाफ देशद्रोह के मामले को झूठा और अनुचित बताते हुए बीजेपी के महासचिव अब्दुल हमीद मुलिपुझा के नेतृत्व में लक्षद्वीप में कई बीजेपी नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. लक्षद्वीप बीजेपी के अध्यक्ष अब्दुल खादर की शिकायत के बाद लक्षद्वीप पुलिस ने आयशा सुल्ताना पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया था
शिकायतकर्ता ने दावा किया था कि सुल्ताना ने एक टीवी बहस के दौरान केंद्र शासित प्रदेश में कोविड -19 के प्रसार के बारे में झूठी खबर फैलाई. बीजेपी के लक्षद्वीप इकाई के अध्यक्ष अब्दुल खादर को लिखे पत्र में पार्टी नेताओं ने कहा कि ऐसे समय में जब लक्षद्वीप में बीजेपी कार्यकर्ता यूटी प्रशासक प्रफुल्ल पटेल की अलोकतांत्रिक कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं, आपने सुल्ताना के खिलाफ एक झूठी और अनुचित शिकायत दर्ज कर उसके परिवार और उसके भविष्य को बर्बाद करने का काम किया है
पत्र में आगे कहा गया है कि पटेल की तरफ से की गई कार्रवाई जन विरोधी, लोकतंत्र विरोधी और लोगों के बीच अत्यधिक पीड़ा पैदा करने वाली थी. पत्र में कहा गया है कि आप ये भी जानते हैं कि लक्षद्वीप के कई बीजेपी नेता पहले ही प्रशासक और जिला कलेक्टर के अलग-अलग गलत कामों पर बोल चुके हैं. ठीक उसी तरह जैसे आयशा सुल्ताना ने भी मीडिया में अपनी राय शेयर की