G-LDSFEPM48Y

महाकुंभ भगदड़ में MP के कई लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान

भोपाल। प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की जान चली गई। इस घटना में मध्यप्रदेश के भी कई श्रद्धालुओं की मौत हुई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हुई है। हादसे को देखते हुए मोहन सरकार ने मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए सहायता हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं की सूची
महाकुंभ में हुई भगदड़ में छतरपुर की हुकुम लोधी का नाम शामिल है, जिनकी मौत हो गई, जबकि उनकी 19 वर्षीय बेटी दीपा घायल हैं। इसी भगदड़ में राजधानी भोपाल की तहसील बैरसिया के सेमरा कला गांव निवासी बृजमोहन शर्मा ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, नर्मदापुरम जिले के ग्राम मरोड़ा के उमेश सराठे की भी मौत हो गई है। इसके अलावा, भितरवार के हरि साहू और उनकी पत्नी शकुंतला साहू अब भी लापता हैं।

बैरसिया निवासी की मौत
प्रयागराज में संगम तट पर मची भगदड़ में भोपाल तहसील बैरसिया के सेमरा कला गांव निवासी बृजमोहन की मौत हो गई। वह अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के साथ कुंभ में अमृत स्नान के लिए गए थे। उनके पार्थिव शरीर को प्रयागराज से एंबुलेंस द्वारा सेमरा कला लाया जा रहा है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

नर्मदापुरम के उमेश सराठे का निधन
बुधवार को हुई भगदड़ में नर्मदापुरम जिले के ग्राम मरोड़ा निवासी उमेश सराठे की भी मौत हो गई थी। उनके शव को परिजनों ने आज सुबह ग्राम मरोड़ा लाया, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। उमेश सराठे के साथ प्रयागराज महाकुंभ में पप्पू सराठे, रामस्वरूप सराठे, बल्ला सराठे, रतन लाल सराठे और सुदामा सराठे स्नान करने गए थे। इनमें से बाकी सभी सुरक्षित हैं और सोहागपुर के पास अजब गांव के निवासी हैं।

मुआवजे की घोषणा
महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वहीं, मध्यप्रदेश सरकार ने छतरपुर की हुकुमबाई लोधी के परिवार को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। हालांकि, उस समय तक नर्मदापुरम के उमेश सराठे और भोपाल के बृजमोहन शर्मा की मौत की पुष्टि नहीं हुई थी। संभावना है कि मोहन सरकार इन दोनों मृतकों के परिजनों को भी 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत कर सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!