हाइवे पर ओवरलोड आटो पलटने से कई लोग घायल

सतना। सतना में खड़े ट्रक से ओवरलोड सवारी भरी आटो टकराने की घटना पुरानी भी नहीं हुई थी कि दो दिन बाद फिर एक ओवरलोड आटो राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में पलट गया है। घटना अमरपाटन थाना क्षेत्र की है जहां ग्राम जरियारी से आ रहा सवारी आटो राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में ग्राम कटिया मंदिर के पास अचानक ट्रैक्‍टर आ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में आटो में सवार कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद तुरंत आस-पास के लोगों ने मदद की और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन भेजा और पुलिस को भी सूचना दी। बताया जा रहा है कि अस्पताल में सभी का ईलाज जारी है। इस हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर होने पर सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। वरना यह भयावह हादसा हो सकता था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अमरपाटन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

 

 

सतना में ओवरलोड आटो से हादसे होना कम नहीं हो रहा है। बीते एक माह में चौथा आटो हादसा है। जिसमें कई लोग घायल हो गए। इसके पूर्व चित्रकूट में गोदावरी मार्ग पर आटो पलटने से चित्रकूट घूमने आए कई श्रद्धालु घायल हो गए थे। वहीं बीते तीन मार्च को भी राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में अमरपाटन के रास्ते मैहर जा रही ओवरलोड आटो मौहारी कटरा के पास पलट गई थी जिसमें रीवा निवासी 10 महिलाएं घायल हो गई थीं

 

बीते बुधवार रात मैहर के नादन देहात थाना अंतर्गत ग्राम तिलौरा के पास भी राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में हादसा हुआ था जहां बच्चे का बरहो संस्कार में रामनगर जा रहे एक ही परिवार से भरी आटो क्रमांक एमपी 19 आर 6157 जिसमें 16 लोग थे उसे तिलौरा के पास पीछे से एक जीप ने टक्कर मार दी जिससे अनियंत्रित होकर आटो सड़क किनारे खड़े हाइवा ट्रक से जा टकराई थी। इस हादसे में सभी घायलों को मैहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से 6 गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान 31 वर्षीय सरोज कोल पति बेटू कोल की मौत हो गई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!