الرئيسيةप्रदेशग्वालियरकई रुट रहेंगे डायवर्ट, MP SET के परीक्षार्थी एग्जाम पहुंचने के लिए...

कई रुट रहेंगे डायवर्ट, MP SET के परीक्षार्थी एग्जाम पहुंचने के लिए अपनाएं ये रुट

ग्वालियर। कल 15 दिसंबर यानी रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा होना है। इसके कारण सुबह से देर शाम तक कई मार्गों के ट्रैफिक को प्रभावित किया जाएगा। लेकिन इसी बीच मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (MP SET) का आयोजन भी होना है। यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगी जिसमें लगभग 13 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।

तैनात होंगे 1500 पुलिस कर्मी
शहर के 39 केंद्रों पर लगभग 13 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें परीक्षा के लिए ग्वालियर-चंबल से अभ्यर्थी ग्वालियर में ही पेपर देने आएंगे। हालांकि जिले से बाहर से आने वाले वाहनों को शहर के बाहर डायवर्ट किया गया है। सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को कायम करने के लिए शहर में लगभग 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की एडवायजरी जारी
परीक्षार्थियों के अधिकांश परीक्षा केंद्र वीआईपी रूट की परधि में हैं। इसमें परीक्षा केंद्र गोला का मंदिर, सीपी कॉलोनी, मुरार, जयेंद्रगंज और बाड़ा के आसपास के लगभग 18 केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन ने वीआईपी रूट से बचकर और समय से पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचने की एडवायजरी जारी की है। इसके अलवा हेल्पलाइन भी जारी की गई है।

हेल्पलाइन: 2446214 और 9425135143

ये हैं उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) 15 दिसंबर को 11.25 बजे बाड़े पहुंचकर म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 11.45 बजे जेयू में जीवाजीराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और दोपहर 1 बजे जयविलास पैलेस जाएंगे।

बता दें, परीक्षार्थियों का पेपर दोपहर 12 बजे से शुरु होगा और यही समय अतिथि के आने का भी निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों को सुबह 11 बजे से परीक्षा केंद्र में एंट्री मिलनी शुरु हो जाएगी।

तानसेन संगीत समारोह का होगा शुभारंभ
कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति (Jagdeep Dhankhar Gwalior Visit) के साथ सीएम मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री यादव रविवार को एयरपोर्ट से सीधे जीवाजी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर पहुंचेंगे। यहां जीवाजीराव सिंधिया की प्रतिमा अनावरण के बाद किले पर 350 वादकों की प्रस्तुति देखेंगे और शाम को हजीरा पर 5 दिवसीय तानसेन संगीत समारोह का शुभारंभ करेंगे।

बाहरी मार्ग होंगे डायवर्ट
भिंड से आने वाले वाहन लक्ष्मणगढ़ पुल से डायवर्ट होकर बडागांव पुल होते हुए शहर में आएंगे। भिंड जाने वाले वाहन 6 नंबर चौराहा, बेहटा चौकी लक्ष्मणगढ़ के रास्ते जाएंगे।
गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, डबरा, दतिया से आने वाले वाहन जिनको भिंड-मुरैना जाना है वे सिकरोदा तिराहा से वायपास जाएंगे।
महाराज बाड पर कार्यक्रम: इस दौरान सिकंदर कंपू से बाडे से हनुमान चौराहा की तरफ जाने वाले वाहन स्काउट गेट से पिछाडी ड्योढ़ी, गांधी गुलंबर होते हुए हनुमान चौराहा जाएंगे। हनुमान चौराहा से बाडे होते हुए कंपू आने वाले वाहन नई सडक से राममंदिर, ऊंट पुल, दाल बाजार होते हुए सिकंदर कंपू जाएंगे। नाका चंद्रवदनी व नया बाजार से महाराज बाड़ा की ओर जाने वाले वाहन हुजरात पुल से डायवर्ट रहेगें।
जेयू में कार्यक्रम: इस दौरान अल्कापुरी तिराहा से हाईकोर्ट मार्ग होते हुए राजमाता तिराहा आने वाले वाहन अल्कापुरी तिराहा से डायवर्ट रहेंगे। माधव नगर से सिटी सेंटर होते हुए मुरार, बारादरी, रेलवे स्टेशन, गोले का मंदिर की ओर जाने वाले वाहन एजी पुल से डायवर्ट होकर बसंत विहार, एलआईसी तिराहा होते हुए जाएंगे।
जेयू से जयविलास: वीसी बंगला चौराहा, हेल्थ सेंटर, मोतीमहल होते हुए जय विलास पैलेस जाएंगे। यहां से आकाशवाणी होते हुए महाराजपुरा जाएंगे।
तानसेन समाधि: किला गेट की ओर से हजीरा होते हुए गोले का मंदिर, मुरार जाने वाले वाहन किला गेट से डायवर्ट होकर सेवानगर फूलबाग होकर जाएंगे। {चार शहर का नाका से हजीरा चौराहा, गोले का मंदिर, मुरार, जाने वाले वाहन चार शहर का नाका से डायवर्ट होकर सिमको तिराहा होते हुए जाएंगे। {हजीरा चौराहा होते हुए गोले का मंदिर जाने वाले वाहन नए ब्रिज से जाएंगे।

RELATED ARTICLES

ترك الرد

من فضلك ادخل تعليقك
من فضلك ادخل اسمك هنا

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!