27.1 C
Bhopal
Saturday, November 16, 2024

सीएम शिवराज सहित कई दिग्गज पहुंचे ग्वालियर, महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा का भरा नामांकन

Must read

ग्वालियर। ग्वालियर से भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा शुक्रवार दोपहर सीएम शिवराज के मार्गदर्शन में नामाकंन पत्र दाखिल कर दिया है। सुमन का नामांकन पत्र दाखिल कराने से पहले सीएम शिवराज सिंह बोले हैं कि कांग्रेस में कार्यकर्ता की इज्जत नहीं होती। एक ही आदमी विधायक उसकी ही पत्नी को महापौर प्रत्याशी बना दिया गया। एक ही घर में सब कुछ दे दिया गया।

 

यह आम कार्यकर्ता के साथ गलत व्यवहार है। उन्होंने महापौर प्रत्याशी सुमन को जमीन से जुड़ा नेता बताते हुए उनके ससुर डॉ. धर्मवीर और पति यशवीर को भी इस मौके पर याद किया है। इस अवसर पर सीएम के साथ केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी नामांकन के दौरान साथ रहे।

 

ग्वालियर में भाजपा ने बड़ी की मशक्कत और माथापच्ची के बाद पूर्व महापौर व विधायक डॉ. धर्मवीर की बहू और महिला मोर्चा की नेता सुमन शर्मा को महापौर के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। क्योंकि ग्वालियर से महापौर प्रत्याशी के लिए सिंधिया और नरेन्द्र सिंह अपने-अपने चहेतों की दावेदारी कर रहे थे। सुमन शर्मा का नाम प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा व पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने संगठन की तरफ से रखा था। आखिर में दो बड़े नेताओं की लड़ाई में संगठन के नाम पर मोहर लगाकर सुमन का नाम महापौर प्रत्याशी के लिए घोषित किया गया था। अब शुक्रवार दोपहर महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। इस दौरान उनके साथ मनोबल बढ़ाने और अपनी ताकत दिखाने के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह खुद आए थे और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया उपस्थित भी उपस्थित रहे।

महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा के नामाकंन के दौरान कलेक्ट्रेट पहुंचे सीएम शिवराज सिंह के एक ओर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा बैठे थे तो दूसरी ओर केन्द्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया। सिंधिया के पास ही महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा और उनके दूसरी ओर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर बैठे नजर आए हैं। सुबह के दोनों ओर ग्वालियर-चंबल के दो दिग्गज नेता सिंधिया और तोमर के बैठे होने से लोगों को बताने का प्रयास किया जा रहा है कि भाजपा पूरी तरह संगठित है और सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!